चंपावत ,
संदिग्ध परिस्थितियों में चंपावत पाटी में सात दिन पहले लापता हुए एक युवक की उसके तीन दोस्तों ने ही पीट-पीटकर हत्या कर दी। स्थानीय पुलिस ने संदिग्ध से पूछताछ के बाद शनिवार को हत्या का खुलासा किया है। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि आपसी विवाद में तीनों युवकों ने युवक की जान ले ली। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस की मौजूदगी में तीनों आरोपियों की जमकर धुनाई कर दी। परिजनों और ग्रामीणों ने मुकदमा दर्ज होने तक शव नहीं उठाने दिया।
जानकारी के अनुसार पाटी थाना पुलिस ने बताया कि पाटी के बिसारी गांव निवासी मोहित पचौली (28) पुत्र नवीन चंद्र पचौली बीते 23 सितंबर को रहस्यमय हालात में लापता हो गया था। 29 सितंबर को थाना पाटी में मोहित की गुमशुदगी दर्ज कराई। मोहित की कॉल डिटेल निकाली गई। पुलिस ने मोहित के दोस्तों से पूछताछ की।अन्य जांच के बाद पुलिस ने शुक्रवार को नीरज सिंह बिष्ट (22) निवासी ग्राम कूंड़ से सख्ती से पूछताछ की। पुलिस ने कमल सिंह मेहता (27) निवासी ग्राम जौलाड़ी और यशपाल सिंह बोहरा उर्फ पालू (19) निवासी ग्राम कमलेख को भी हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपियों ने मोहित की हत्या करने की बात स्वीकार की। पुलिस ने शव बरामद कर लिया है। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपियों की पिटाई भी की। किसी तरह पुलिस ने आरोपियों को छुड़ाया और उन्हें थाने ले जाया गया।