Home उत्तराखण्ड विश्व पर्यावरण दिवस पर मौसम हुआ सुनहना

विश्व पर्यावरण दिवस पर मौसम हुआ सुनहना

417
0
SHARE

थराली गिरीश चंदोला

मौसम हुआ सुहाना

प्रकृति चारों और हरियाली से छाई है तो वहीं पहाड़ों में ठंड अभी तक बनी हुई है।

देशभर जहां एक ओर कोरोना का कोहराम मचा हुआ है वहीं साल की शुरुआत से ही लगातार बने मानसून ने अब तक भी गर्मी का एहसास तक नही होने दिया है ,आलम ये है कि जून माह की शुरुआत हो चुकी है लेकिन अब तक भी पहाड़ो में मौसम सर्द ही बना हुआ है ,समय से पहले मानसून की दस्तक ने ग्रीष्म ऋतु में भी लोगो को गर्म कपड़े पहनने को मजबूर कर दिया है ,मौसम विभाग भी लगातार बारिश और ओलावृष्टि को लेकर एडवाइजरी जारी कर रहा है बीते हफ्ते भी जहां दोपहर तक भीषण गर्मी ने तापमान में बढ़ोतरी की हुई थी वहीं जून की शुरुआत से मौसम नरम रुख अपनाए हुए है ,बीते रोज से ही पहाड़ो में मौसम का मिजाज कुछ इस तरह है कि ऊंचाई वाले इलाके धुंध की ओट लिए छिपे हैं तो वहीं घाटियों में बूंदाबांदी से मौसम गुमशुम सा बना हुआ है ,सुबह हल्की बरसात के बाद से थराली, तुंगेश्वर ,सुनाऊ,ग्वालदम ,तलवाड़ी और सोल क्षेत्र में इस ग्रीष्म ऋतु में लोगो को ठंड का एहसास होने लगा है ,मौसम विभाग ने भी 5 जून से पहाड़ी जिलों में बारिश के साथ साथ ओलावृष्टि की संभावना भी जताई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here