चंपावत पुलिस को सूचना मिली थी दिल्ली के लाजपत नगर साउथ दिल्ली से 2 लोग घर से सोने चांदी हीरे के आभूषण व नकदी चोरी फरार हो गए हैं जिसके बाद से लगातार चंपावत की वनबसा पुलिस ने बॉर्डर से करण सार्की और राजू मल्ला उपरोक्त को चोरी के सामान सोने चांदी व हीरे के आभूषणों व कीमती घड़ियों व नकदी के साथ गिरफ्तार किया है साथ ही दोनों अभियुक्त गणों के पास से 1-1 आधार कार्ड व नेपाली नागरिक के प्रमाण पत्र भी बरामद किए हैं जिनके अवलोकन में आधार कार्ड व नेपाली नागरिक प्रमाण पत्र में नाम पत्र में भिन्नता पाई गई है उक्त घटना में इनके विरुद्ध बनबसा थाने में आईपीसी की तमाम धाराओं में मुकदमा भी दर्ज किया गया है,
अभियुक्त गणों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है वहीं बरामद माल की कीमत ₹15 लाख है जिसमें चोरी की घटना के बाद पंजाबी बाग ,साउथ दिल्ली में इन दोनों के खिलाफ चोरी का मुकदमा भी दर्ज किया गया था
वही उक्त मामले में एसपी चंपावत देवेंद्र पिंचा ने बताया कि नेपाल के लोग जो लंबे समय से दिल्ली समेत भारतवर्ष के अलग-अलग राज्यों में वफादारी के साथ नौकरी करते हैं लेकिन नेपाल का ही एक गैंग ऐसा भारत में काम कर रहा है जो इन लंबे समय से घरों में काम करने वाले नौकरों को बरगला कर उनसे चोरियां करवाता है और उन्हें नेपाल के बॉर्डर से पार कराकर माल आधा-आधा बांट लेता है…. ऐसे गैंगों के खिलाफ लगातार चंपावत पुलिस अभियान चलाकर उन्हें गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज रही है।