स्थान- टनकपुर- चम्पावत।
रिपोर्ट- दीपक भारद्वाज
उत्तर भारत के प्रसिद्ध तीर्थों में शुमार चम्पावत जिले के टनकपुर स्थित मां पूर्णागिरि धाम के कपाट को प्रशासन की सहमति पर मंदिर समिति ने एक माह के लिए एक बार फिर से बंद कर दिया है। लॉक डॉउन के चलते पूर्व में दो माह के करीब बंद रहा पूर्णागिरि धाम श्रद्धालुओ के दर्शनों के लिए जंहा 8 जून को राज्य सरकार के आदेशों के बाद खोल दिया गया था। वही अब एक बार फिर से कोरोना संक्रमन के बढ़ते मामले व श्रद्धालुओ की कोरोना के चलते बेहद कम आवाजाही को देखते हुए प्रशासन से अनुमति ले पूर्णागिरि मंदिर समिति ने अगले एक माह के लिए मंदिर के कपाट को बंद करने का फैसला लिया है। पूर्णागिरि मंदिर समिति के अध्यक्ष व मुख्य पुजारी भुवन पांडे ने कोरोना संक्रमन की वजह से मंदिर समिति द्वारा मंदिर के कपाट प्रशासन के साथ आपसी सहमति पर अगले एक माह के लिये बंद करने के फैसले की बात कही है। अब एक माह बाद ही श्रद्धालु माँ पूर्णागिरि के दर्शन कर पाएंगे।