अच्छी और बड़ी खबर, भगवान बद्रीविशाल के कपाट अपनी स्थिति के अनुसार 30 अप्रैल को ब्रह्म मुहूर्त में ग्रीष्म काल के लिए खोल दिए जाएंगे भगवान बद्रीविशाल के मुख्य पुजारी रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूरी और नायब रावल केंद्र और राज्य सरकार की दिशा निर्देश पर अपने मूल स्थान दक्षिण भारत से उत्तर भारत यानी कि उत्तराखंड के लिए रवाना हो चुके हैं चारों धाम की यात्रा अप्रैल माह में शुरू हो रही है लोगों और स्थानीय हक हकूक धारियों के बीच एक संशय मुख्य पुजारियों को लेकर जो बना हुआ था इस पर अब विराम लग चुका है यानी कि यात्रा में तीर्थ यात्रियों को यात्रा करने की आज्ञा नहीं दी गई है लेकिन सनातन धर्म को जीवित रखने के लिए मंदिरों से जुड़े हुए सभी पुजारियों को धामों में पहुंचाने की व्यवस्था की गई है उत्तराखंड सरकार की कैबिनेट बैठक में निर्णय लिया जा चुका है कि रावल जी वाहनों के माध्यम से बद्रीनाथ धाम और केदारनाथ धाम पहुंचेंगे जिसके बाद अब मुख्य पुजारियों का धाम में पहुंचना तय माना जा रहा है