आज के समय में शिक्षा को कुछ लोगों के द्वारा व्यापार बना दिया गया है जिसकी वजह से शिक्षा के क्षेत्र में भारी मात्रा में डिग्रियों की खरीदी की खबरें सामने आती रहती है इसी को लेकर आज उत्तराखंड एसटीएफ के द्वारा एक भंडाफोड़ किया गया है जानकारी के अनुसार बीएएमएस की फर्जी डिग्री बेचने के मामले में दो डॉक्टर समेत कॉलेज का संचालक को गिरफ्तार किया गया है। डिग्री आठ लाख रुपये में बेची जा रही थी। बुधवार को एसटीएफ ने दून में प्रेक्टिस कर रहे दो डॉक्टर समेत कॉलेज का संचालक दबोचा। आरोपी कर्नाटक की यूनिवर्सिटी की फर्जी डिग्री दे रहा था।

बाबा ग्रुप ऑफ कॉलेज मुजफ्फरनगर का संचालक इमरान और इखलाख। इमरान भी दबोचे गए हैं। अब तक मिली जानकारी के अनुसार 36 लोगों के फर्जी डिग्री से उत्तराखंड में प्रेक्टिस की पुष्टि हुई। ब्लैंक डिग्री और मुहर बरामद हुई। फर्जी डिग्री से दून के प्रेमनगर और रायपुर में प्रेक्टिस करने वाले डाक्टर दबोचे गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here