स्थान-सितारगंज उधमसिंहनगर।
रिपोर्टर दीपक भारद्वाज
सितारगंज के मोनी बाबा मंदिर में गरीब बेसहारा लोगों को कोतवाल सितारगंज सलाउद्दीन खान और एसएसआई बीएस बिष्ट ने शाले उढ़ाकर किया सम्मानित।वही माँ अनपूर्णा समिति सितारगंज द्वारा भी उन्हें शाल उढ़ाकर किया गया सम्मानित। उनका कहना था कि नगर में गरीब बेसहारा लोगों को जो मोनी बाबा मंदिर में माँ अनपूर्णा समिति सितारगंज के संस्थापक विनोद रस्तोगी व उनके चाचा लक्ष्मण सिंह द्वारा रोजाना खिलाया जाता है सुबह शाम मुफ्त में खाना जो कि बहुत ही बड़ा पूण्य का है काम अगर किसी प्रकार की पुलिस सहायता की जरूरत इन गरीब परिवारों को पड़े तो हमेशा सितारगंज की पुलिस मदद के लिए रहेगी मुस्तेद।
सितारगंज के मोनी बाबा मंदिर में पहुँच कर गरीब बेसहारा लोगों को सितारगंज के कोतवाल सलाउद्दीन खान और एसएसआई बीएस बिष्ट ने माँ अनपूर्णा समिति द्वारा ठंड को देखते हुए दी जा रही शाले उढ़ाकर सम्मानित किया गया। सितारगंज के कोतवाल सलाउद्दीन खान ने इस मौके पर बोलते हुए कहा कि मोनी बाबा मंदिर में जो माँ अनपूर्णा समिति सितारगंज के सस्थापक विनोद रस्तोगी व उनके चाचा लक्षण सिंह के द्वारा नगर के गरीब बेसहारा लोगों को रोजाना सुबह शाम सेवा भाव से खाना मुफ्त में खिलाया जा रहा हैं। बहुत ही बड़ा पूण्य का काम किया जा रहा है। और हमे भी विनोद द्वारा बुलाया गया था बड़ा अच्छा कार्य किया जा रहा है।उनके हौसले को देखते हुए बड़ा अच्छा लगा। उनके द्वारा गरीब बेसहारा लोगो को ठंड को देखते हुए जो शाले भेट करने के कार्यक्रम में मुझे बुलाकर गरीब बेसहारा परिवारों को शाले भेट की गयी है बड़ा अच्छा लगा। अगर आप लोगो को किसी प्रकार की भी कोई परेशानी हो तो पुलिस आपकी मदद को हमेशा तैयार रहेगी ये हमारा भी इन गरीब बेसहारा लोगो से वादा है।