30वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के दुसरे दिन* आज दिनांक *05/02/2019* को पुलिस अधीक्षक श्री यशवंत सिंह चौहान महोदय के निर्देशन में जनपद में समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में स्कूली बच्चों के साथ रैली निकालकर लोगों को सड़क सुरक्षा हेतु जागरूक किया गया जिसमें प्रत्येक स्कूल के लगभग 200 से 300 बच्चे शामिल हुए। *यातायात उपनिरीक्षक श्री दिगंबर उनियाल द्वारा क्राइस्ट अकैडमी, थाना गोपेश्वर द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज गोपेश्वर, थाना थराली द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज थराली, थाना गैरसैंण द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज गैरसैंण, थाना चमोली द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज अलकापुरी, थाना जोशीमठ द्वारा स्वामी प्रर्णावानन्द अाश्रम के छात्र/छात्राओं के साथ रेली निकलकर लोगों को जागरुक किया गया* एवं यातायात के नियमों को पालन करने हेतु निर्देशित किया गया।
सड़क सुरक्षा सप्ताह के दुसरे दिन रेली निकलकर किया जागरुक
EDITOR PICKS
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई...
Web Editor - 0
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई की तैयारी, ये बड़ा सवाल भी उठादयमंती रावत को भवन एवं अन्य सन्निर्माण...