जिन बच्चों को क्लास रूम में बैठकर अपनी पढ़ाई करनी थी वही बच्चे सड़कों पर आंदोलन कर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। जी हां मामला जोशीमठ राजीव गांधी नवोदय विद्यालय के छात्र छात्राओं का है। शनिवार को अपनी मांग को लेकर बच्चे एसडीएम कार्यालय में धरने पर बैठ गए, राजीव गांधी नवोदय विद्यालय को सरकार विलय कर रही है जिसका बच्चे विरोध कर रहे हैं ।
2015 में तत्कालीन सरकार ने कुमाऊं और गढ़वाल में दो-दो राजीव गांधी नवोदय विद्यालय खोले थे विद्यालय खुलने के 6 वर्ष बाद विद्यालयों को विलय किया जा रहा है और स्कूल का संचालन इंटर कॉलेजों में किया जा रहा है जिसका की छात्र-छात्राएं विरोध कर रही है।
जोशीमठ की उप जिला अधिकारी कुमकुम जोशी ने बताया कि छात्रों के द्वारा उनको एक ज्ञापन दिया गया है जिसमें विद्यालय को बंद करने की मांग की गई है उनके द्वारा शासन स्तर पर ज्ञापन को भेज दिया गया है बच्चों की पढ़ाई डिस्टर्ब होने की वजह से प्रशासन भी चिंतित है।
En effet, seuls les casinos en ligne les plus sérieux et de confiance appliquent
cette procédure afin de se sécuriser eux-mêmes et de protéger leurs
joueurs.