लोहाघाट क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय जनकांडे की शिक्षिका व 2 बच्चे ततैयो के अचानक हुए हमले से गंभीर रूप से घायल हो गए घायल शिक्षिका व दोनों बच्चों को साथी शिक्षकों व ग्रामीणों के द्वारा आनन-फानन में लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया । जहां उनका इलाज किया जा रहा है।

घायलों का इलाज कर रही लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय की डॉक्टर कृतिका सती ने बताया कि ततैयो के हमले से घायल शिक्षिका व दोनों बच्चों का इलाज किया जा रहा है तीनों की हालत खतरे से बाहर है। फिलहाल चिकित्सकों की देखरेख में हैं। ततैयो के हमले से घायल शिक्षिका रेखा मेहरा ने बताया कि विद्यालय की छुट्टी होने के बाद वे दोनों बच्चों अर्पिता मेहरा व अभिमन्यु मेहरा के साथ घर को वापस लौट रही थी तभी रास्ते में अचानक ततैयो के झुंड ने तीनों पर हमला कर दिया।शोर मचाने पर ग्रामीणों के द्वारा बड़ी मुश्किल से उन्हें ततैयो के हमले से बचाया। ततैयों ने तीनों को सर, कमर व मुंह में बुरी तरह से काटा है हमले में घायल हुए बच्चे आपस में भाई बहन है फिलहाल तीनों का लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है जहां तीनों की हालत खतरे से बाहर है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here