रुद्रपुर। टीडीसी बीज घोटाले में तीन अधिकारियों की गिरफ्तारी को एसआईटी दबिश दे रही है। गिरफ्तारी न होने पर तीनों के खिलाफ एनबीडब्ल्यू और 82 की कार्रवाई पुलिस करेगी। एसआईटी की कार्रवाई से घोटाले में लिप्त अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस टीडीसी के तीनों अधिकारियों की चार्जशीट दाखिल कर चुकी है। पुलिस के मुताबिक 9 घोटाले में शामिल आरोपियों में से 3 की गिरफ्तारी स्टे खारिज हो चुका है। ऐसे में एसआईटी तीनों की गिरफ्तारी के लिये दबिश दे रही है। पुलिस के मुताबिक स्टे खारिज होने वाले अधिकारी अजीत सिंह,जीसी तिवारी और पीके चैहान की धरपकड़ की कार्रवाई शुरु हो गई है। इस कार्रवाई में थाना पंतनगर समेत किच्छा और रुद्रपुर पुलिस को लगाया गया है। पुलिस की कार्रवाई से आरोपियों में हड़कंप मचा हुआ है। इधर एसएसपी डा.सदानंद दाते ने बताया कि तीनों अधिकारियों की गिर फ्तारी के लिये पुलिस दबिश दे रही है। बताया कि सोमवार तक अधिकारियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो तीनों के खिलाफ कोर्ट से एनबीडब्लू के साथ 82 की कार्रवाई की जायेगी।
टीडीसी बीज घोटालाः तीन अधिकारियों की गिरफ्तारी हो सकती जल्द
EDITOR PICKS
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई...
Web Editor - 0
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई की तैयारी, ये बड़ा सवाल भी उठादयमंती रावत को भवन एवं अन्य सन्निर्माण...