देहरादून। गत 9 मई को थाना कैन्ट क्षेत्र में थाना नेहरु कालोनी क्षेत्र में अज्ञात मोटरसाईकिल सवार युवक द्वारा चलती बाइक से एक्टिवा पर सवार महिला की गले में पहनी सोने की चेन छीनकर तेजी से भगा गया, एसएसपी द्वारा चैन स्नैचिंग की घटना का संज्ञान लेते हुए थाना कैन्ट में मु0अ0सं0- 80/18 व थाना नेहरु कलोनी में मु0अ0सं0 138/18 धारा 392/411 भादवि दर्ज किया साथ दोनों थानों से पुलिस टीम का गठन कर चैन स्नैचिंग के खुलासे हेतु लगाया गया।
आस-पास के सीसीटीवी फुटेज में ‘यामाहा’ फ्रेजर बाइक सवार द्वारा दोनों चैन स्नैचिंग की घटना को अंजाम दिया गया, पीसी कैंट पुलिस द्वारा बिन्दाल तिराहे पर चैकिंग के दौरान बाइक सवार कनव ठाकुर पुत्र विनय सिंह नि0 गली नं0 -14 थाना कोट हरनाम दास, अमृतसर पंजाब, हाल पता गुरुद्वारा रोड़ पटेलनगर, देहरादून उम्र 28 वर्ष को संदिग्ध के आधार पर हिरासत मे लिया गया। पूछताछ में आरोपियों के द्वारा दोनों चैन स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम देनें के बाद पटेलनगर क्षेत्र में स्थित कमरे में चले जाना बताया। आरोपियों कनव एक स्टंट बाइकिंग करता है व हीरोईन का नशा करता है। अपनी जरूरत पूरा करने के लिए 2014 व 2015 में दोस्त बिल्ला व काके के साथ पजांब के अमृतसर में भी चैन स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम देने के बाद वहाँ से जेल गया है। निवेदिता कुकरेती कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा रुच्ेकैण्ट पुलिस टीम को 2500 रुपये नगद पुरूस्कार दिया जायेगा।