*कोतवाली ऋषिकेश*

आज दिनाँक 17/02/2025 को सोशल मीडिया पर कोतवाली ऋषिकेश क्षेत्रान्तर्गत कोयल घाटी में एक जूस की दुकान पर दुकानदार द्वारा पानी में रंग मिलाकर लोगो को पिलाने से सम्बन्धित वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर एसएसपी देहरादून द्वारा प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए।

जिस पर तत्काल एक टीम को आवश्यक कार्यवाही हेतु उक्त दुकान पर भेजा गया, मौके पर पहुँची पुलिस टीम को उक्त दुकान पर 02 व्यक्ति मौजूद मिले, जिनसे नाम पता पूछने पर उनके द्वारा अपना नाम 1- हसीब पुत्र ननकू नि0 आइनी थाना केशरगंज जिला बहराईच यू0पी0 हाल पता हेल्स जूस कॉनर कोयलघाटी ऋषिकेश, देहरादून, उम्र – 21 वर्ष व 2- फरमान पुत्र सिराज नि0 परतपुर घासीपुर जिला बइराइच यू0पी0 हेल्स जूस कॉनर कोयलघाटी ऋषिकेश देहरादून उम्र – 19 वर्ष बताया। मौके पर दुकान में अनियमितताये व गंदगी पाई गई, पुलिस द्वारा दुकान से संधिक्त खाद्य सामग्री को कब्जे में लेकर दोनों युवकों को पूछताछ हेतु थाने लाया गया, जहाँ उनसे आवश्यक पूछताछ कर दोनो का पुलिस एक्ट में चालान किया गया। साथ ही मौके से बरामद खाद्य सामग्री की जांच हेतु खाद्य विभाग को रिपोर्ट प्रेषित की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here