Home राज्य समाचार उत्तराखण्ड बदरीनाथ-केदारनाथ में बर्फबारी, ठंड बढ़ी; बर्फ से ढके धामों का दिव्य नजारा

बदरीनाथ-केदारनाथ में बर्फबारी, ठंड बढ़ी; बर्फ से ढके धामों का दिव्य नजारा

19
0

देहरादून। उत्तराखंड के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मौसम ने करवट बदल ली है। मंगलवार देर रात बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में सीजन की पहली बर्फबारी हुई, जिससे दोनों धामों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली। बर्फबारी के बाद धामों का नजारा अत्यंत मनमोहक और दिव्य दिखाई दे रहा है।

बदरीनाथ धाम में देर रात से ही बर्फ गिरनी शुरू हो गई थी, जिसके चलते पूरे धाम परिसर और आसपास की पहाड़ियों पर बर्फ जम गई है। ठंडी हवाओं और बर्फबारी के कारण क्षेत्र में कड़ाके की ठंड बढ़ गई है।

उधर, केदारनाथ धाम में भी देर रात हुई बर्फबारी ने सर्दियों का एहसास फिर से लौटा दिया। मंदिर परिसर, पैदल मार्ग और आसपास की पर्वत चोटियां बर्फ से पूरी तरह ढक गई हैं। यह इस सीजन की पहली बर्फबारी है, जो 23 अक्तूबर को कपाट बंद होने के बाद हुई है।

लगातार बर्फबारी के कारण केदारनाथ और बदरीनाथ में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, राज्य के अन्य पर्वतीय जिलों में मंगलवार को हुई हल्की बारिश से भी ठंड में इजाफा हुआ है।

मैदानी इलाकों में सुबह और शाम के समय सर्द हवाओं का असर महसूस किया जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, आज भी पर्वतीय क्षेत्रों के कुछ ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी और बारिश की संभावना बनी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here