सड़कों से हटाएं बर्फ, गर्भवतियों के इलाज के पुख्ता हों इंतजाम, सीएम धामी ने दिए अफसरों को निर्देश
सीएम धामी ने कहा कि शासन के वरिष्ठ अधिकारी और जिलों में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक रेन बसेरों की व्यवस्थाओं का समय-समय पर निरीक्षण करें। कहा, जरूरतमंदों को कंबल, दस्ताने, मोजे और अन्य जरूरी सामग्रियां उपलब्ध कराई जाएं।
मुख्यमंत्री सचिवालय में शीतलहर से बचाव के लिए विभागीय स्तर पर कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। कहा, शासन के वरिष्ठ अधिकारी और जिलों में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक रेन बसेरों की व्यवस्थाओं का समय-समय पर निरीक्षण करें। कहा, जरूरतमंदों को कंबल, दस्ताने, मोजे और अन्य जरूरी सामग्रियां उपलब्ध कराई जाएं।
रात में जिन स्थानों पर अलाव की व्यवस्था है, उनके बारे में लोगों को बताया जाए। सीएम ने कहा, जिन क्षेत्रों में बर्फबारी अधिक होती है, उन स्थानों पर सड़कों से बर्फ हटाने के लिए जरूरी संसाधनों का उचित प्रबंधन कर लिया जाए। उन्होंने जिलाधिकारियों को शीतकाल के दृष्टिगत जिलों में गर्भवतियों का संपूर्ण डाटा रखने के निर्देश दिए। कहा, किसी भी आपात स्थिति में उन्हें यथाशीघ्र चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने निराश्रित पशुओं के लिए भी आवश्यक व्यवस्थाएं करने को कहा।