Home उत्तराखण्ड बदरीपूरी मे चारो तरफ बर्फ

बदरीपूरी मे चारो तरफ बर्फ

362
0
SHARE

बदरीपूरी मे चारो तरफ बर्फ
शीतकाल मे जहा भगवान नारायण भगवान बद्रीनारायण की पूजा करते है और गीष्मकाल मे नर यानि मनुष्य पर जब शीतकाल मे लोगो के सामने बद्रीनाथ धाम की मनमोहक अद्भुत दृश्य सामने आये तो कैसे भगवान के दर्शन की लालसा रखने वाले नर इन दृश्य को देखने के लिए लालायित न हो
आज हम आपको वह तस्वीर दिखा रहे जो गीष्मकाल मे आपने बद्रीनाथ मे देखे हो चारो तरफ भगवान बदरी विशाल का मंदिर सफेद बर्फ की मोटी चादर से ढका है सूर्योदय के समय यही सफेद बर्फ सोने की तरह चमकता है लगता ब्रह्मा,विष्णु, महेश तीनो साक्षात् रुप मे धरती पर उतर आते हो और उनके स्वागत मे पूरी धरती सोने के समान चमकती हो
ये नजारे यह दर्शाते है कि देवभूमि ही देवताओ की भूमि मानी जाति है बद्रीनारायण मे इन दिनो नर नारायण पर्वत, नीलकंठ पर्वत आदि सब बर्फबारी से ढक चुके है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here