स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने की कवायद, नए कनेक्शन पर भी पुराना मीटर राशि रिचार्ज में होगी समायोजित

स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का काम जल्द ही आम उपभोक्ताओं के घरों तक पहुंचने वाला है। इसके बावजूद यूपीसीएल लगातार जारी होने वाले नए बिजली कनेक्शन में पुराने डिजिटल मीटर ही लगा रहा है।

प्रदेश में 16 लाख स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने की कवायद में जुटा यूपीसीएल नया बिजली कनेक्शन लेने वालों को फिलहाल पुराना ही मीटर दे रहा है। उपभोक्ता सवाल उठा रहे हैं। उनका कहना है कि प्रीपेड मीटर में सिक्योरिटी राशि लौटानी है लेकिन यूपीसीएल अभी भी बिलों में अतिरिक्त सिक्योरिटी राशि वसूल कर रहा है।

उपभोक्ता इसमें राहत और संशोधन की मांग कर रहे हैं। स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का काम जल्द ही आम उपभोक्ताओं के घरों तक पहुंचने वाला है। इसके बावजूद यूपीसीएल लगातार जारी होने वाले नए बिजली कनेक्शन में पुराने डिजिटल मीटर ही लगा रहा है।

उपभोक्ताओं का तर्क है कि जब प्रीपेड मीटर लगाने हैं तो नए उपभोक्ताओं से इसकी शुरुआत क्यों नहीं की जा रही है। इसी प्रकार, यूपीसीएल बिजली खपत के औसत के हिसाब से उपभोक्ताओं से एडिशनल सिक्योरिटी लेता है। चूंकि ये सिक्योरिटी राशि बिजली इस्तेमाल करने वालों की खपत के हिसाब से एडवांस के तौर पर ली जाती है।

स्मार्ट प्रीपेड मीटर में इसकी जरूरत नहीं होगी। उपभोक्ताओं का कहना है कि प्रीपेड मीटर लगने वाले हैं लेकिन अभी भी यूपीसीएल एडिशनल सिक्योरिटी राशि बिलों के माध्यम से वसूल कर रहा है। यूपीसीएल प्रबंधन के मुताबिक, सिक्योरिटी राशि बाद में स्मार्ट मीटर के रिचार्ज में समायोजित हो जाएगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here