Home राज्य समाचार उत्तराखण्ड देहरादून में निर्माणाधीन मकान की शटरिंग गिरी, एक मजदूर की मौत; तीन...

देहरादून में निर्माणाधीन मकान की शटरिंग गिरी, एक मजदूर की मौत; तीन गंभीर रूप से घायल

27
0

देहरादून में निर्माणाधीन मकान की शटरिंग गिरी, एक मजदूर की मौत; तीन गंभीर रूप से घायल

देहरादून के विकासनगर में निर्माणाधीन मकान की शटरिंग गिरने से चार मजदूर दब गए जिनमें से एक की मौत हो गई। अन्य तीन घायल हैं जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस को लेहमन अस्पताल से सूचना मिली जिसके बाद उन्होंने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। मृतक मजदूर सहारनपुर का रहने वाला था। पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है।

घायलों को मकान मालिक सतीश शर्मा ने इलाज के लिए लेहमन अस्पताल पहुंचाया। इस बीच एक मजदूर समीर पुत्र नसीम निवासी रायपुर गंदेवड थाना मिर्जापुर जिला सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) की मौत हो गई।
अन्य तीन मजदूरों अफजाल पुत्र नासिर निवासी इस्लामनगर कालोनी जस्सवाला, साहबान उर्फ कालू पुत्र कुर्बान निवासी ढाकी उस्मानपुर सहसपुर व साहिल निवासी ढाकी की हालत भी गंभीर है। उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने घायल मजदूरों के स्वजन को घटना की जानकारी दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here