जनपद देहरादून- मसूरी रोड़, शिखर फॉल के पास खाई में गिरे युवक का SDRF उत्तराखंड पुलिस ने किया सकुशल रेस्क्यू*
आज दिनाँक 13 मार्च 2025 को सिटी कंट्रोल रूम, देहरादून द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि मसूरी रोड, शिखर फॉल के पास एक व्यक्ति पैर फिसलने से लगभग 100 मीटर गहरी खाई में गिर गया है जिसके रेस्क्यू हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है।
उक्त सूचना पर SI राजबर सिंह राणा के नेतृत्व में SDRF टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुँचकर जिला पुलिस के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए खाई में गिरे युवक *गुरप्रीत उम्र 37 वर्ष* निवासी- पटेलनगर, देहरादून को सकुशल रेस्क्यू कर तत्काल अस्पताल भिजवाया गया।