जोशीमठ :- गृह मंत्रालय मैं कार्यरत पैनखंडा के सीमांत विकाश खंड जोशीमठ के डाडौ ( चौडारी ) मैं जन्मे सतीश चन्द्र कपरुवाण को उनके सराहनीय कार्यो के लिये 2018 के भारतीय पुलिस पदक के लिये चुना गया , वर्तमान मैं सतीश चन्द्र कपरुवाण निरीक्षक के पद पर गृह मंत्रालय दिल्ली मैं कार्यरत है . बता दें की इनकी प्रायमरी से इण्टर तक की पढ़ाई जोशीमठ से ही हुई , तदुपरांत कर्णप्रयाग औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से टंकण के बाद गोपेश्वर महाविद्यालय से स्नातक किया । खेलों मैं रुचि होने के कारण वालीबाल मैं गढ़वाल विश्वविद्यालय से प्रतिनिधत्व किया और इसी दौरान खेल कोटे से गृह मंत्रालय मैं नियुक्त हुए . इनके पिता स्वर्गीय श्री भोला दत्त कपरुवाण किसान थे और माता गृहणी हैं . भारतीय पुलिस पदक के चुने जाने के बाद परिवार मैं जहां खुशी का माहौल है वही सीमांत विकास खंड जोशीमठ के लिये गर्व की बात है .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here