जोशीमठ के सुनील गांव में बागवानी करने वाले किसानों ने जोशीमठ के उप जिलाधिकारी अनिल कुमार चनियाल को एक एक शिकायती पत्र दिया है जिसमें लिखा गया है कि किसानों के लिए स्टोर करने वाली सेब की पेटिया निजी ठेकेदारों के पास दिख रही है जिससे किसानों के सेब स्टोर करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है गांव के निवासी लक्ष्मण सिंह पवार , प्रदीप पवार, आशीष सिंह ,मनोज सिंह ,विजेंदर सिंह पवार, गिरीश पवार ने पत्र में कहा है कि जो पेटियां किसानों को मिलनी चाहिए थी वह पेटी ठेकेदारों के पास मिल रही है जो एक चिंताजनक
किसानों के लिए स्टोर करने वाली सेब की पेटिया निजी ठेकेदारों के पास
EDITOR PICKS
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई...
Web Editor - 0
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई की तैयारी, ये बड़ा सवाल भी उठादयमंती रावत को भवन एवं अन्य सन्निर्माण...