देहरादून
युद्धस्तर पर चल रही चारधाम यात्रा की तैयारी- बीकेटीसी
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. 30 अप्रैल से शुरू हो रही इस पावन पवित्र यात्रा को लेकर शासन और प्रशासन की तरफ से तमाम इंतजाम किए जा रहे हैं। शीतकाल के बाद एक बार फिर से अब चारों धाम के कपाट भक्तों के लिए खुलने जा रहे हैं। वही, चुकी इस पवित्र यात्रा में शामिल होने के लिए देश के कोने-कोने से लाखों श्रद्धालु देवभूमि पहुंचते हैं. ऐसे में यहाँ श्रद्धालुओं के सफर को सुगम बनाने के लिए जोरों पर तैयारियां चल रही हैं। बीकेटीसी के मुख्य कार्यधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने बताया कि चारधाम यात्रा को सुगम सरल बनाने के लिए जिला और पुलिस प्रशासन समेत तमाम विभाग युध्दस्तर पर काम कर रहे हैं। पीडब्ल्यूडी विभाग सड़को को सही करने में जुटा है। वहीं बर्फ से ढके रास्तों को साफ करने के लिए लेबर भी लगाए गये हैं ताकि श्रद्धालुओं को दिक्कत ना हो।
विजय प्रसाद थपलियाल, मुख्य कार्यधिकारी, बीकेटीसी