रिपोर्ट दीपक भारद्वाज
स्थान-सितारगंज।
सितारगंज पुलिस ने कॅरोना महामारी में देश और क्षेत्र में चल रहे लाकडाउन में केंद्र सरकार व राज्य सरकारों द्वारा नए नियम के तहत घर से बाहर निकने वाले लोगों को मास्क लगाकर निकने का पालन कराने को लेकर नगर में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जिसमे पुलिस ने नगर में बाइक स्वरों एवं अन्य लोगों के जिन्होंने मुह पर मास्क नही लगा रखे थे ऐसे लोगों के चालान काटे ।वही अधिकतर लोग इस लाकडाउन का स्वमं ही पालन करते नजर आए । वही जो लोगों बिना मास्क लगाए बाइकों पर चल रहे थे उनको पकड़ पुलिस ने उनके पुलिस एक्ट में कार्यवाही करते हुए चालान किये ।कोतवाल सलाउद्दीन ने बताया कि लाकडाउन का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है लोगों को बिना काम घरों से न निकलने को कहा जा रहा है और जरूरी काम पर घर से निकने पर मास्क लगाकर ही निकने की जानकारी दी जा रही है।