स्थान- सितारगंज।
रिपोर्टर। दीपक भारद्वाज
भीड़भाड़ वाली जगह पर युवक पर गोली दागने वाले आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है एएसपी देवेंद्र पिंचा ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है उसमें फायर झोंकने वाले की पहचान भी हो चुकी है आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें बनाई गई है जल्दी तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। बता दें कि बुधवार देर शाम को मुख्य बाजार में मिनट बाहर कंप्लेस के बाहर हथियार से लेंस तीन बदमाशों ने एक युवक पर फायर झोक दिया था। जिसमें युवक ने भागकर अपनी जान बचाई थी इसके बाद बाजार में अफरा-तफरी का माहौल हो गया था पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई।