स्थान-सितारगंज ऊधमसिंहनगर।(ग्रीन ज़ोन)
रिपोर्टर-दीपक भारद्वाज
कोरोना वायरस के बचाव को लेकर सितारगंज पुलिस ने चेकिंग अभियान चला कसा शिकंजा।नगर में यातायात व लॉक डॉउन के नियमो का उलंघन करने वालो के कांटे जा रहे चालान।नगर में लॉक डॉउन के नियमो के उलंघन करने में 55 वाहन सीज व हजारों का वसूला जा रहा राजस्व।
कोरोना वायरस के बचाव को लेकर जहाँ लॉक डॉउन का तीसरा चरण चल रहा है तो वही सितारगंज पुलिस द्वारा भी यातायात व लॉक डॉउन के नियमो का पालन करने के लिए चेकिंग अभियान सितारगंज क्षेत्र में चलाया जा रहा है।तो वही सितारगंज कोतवाल सलाहउद्दीन खान ने बताया है कि वैसे तो समय-2 पर चेकिंग अभियान चलाया जाता रहा है पर इस समय कोरोना वायरस के बचाव को लेकर हुए लॉक डॉउन के नियम को फॉलो करते हुए शॉसल डिस्टेंस का पालन कराने को लेकर व यातायात के नियमो का पालन कराने को लेकर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है और जो भी लोग क्षेत्र में उलंघन करते हुए मिल रहे है उनके चालान भी काटे जा रहे है।अभी तक लॉक डॉउन का उलंघन करने में 55 वाहन सीज किये जा चुके है और हजारों का राजस्व वसूला जा चुका है।