देहरादून। सबसे पहले पीएम मोदी ने दुनियाभर के योग प्रेमियों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं दीं। इससे पहले सुबह करीब 6. 40 नी प्रधानमंत्री ने राजभवन प्रांगण में चंदन वृक्ष का पौध रोपण किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राज्यपाल डॉ कृष्ण कांत पाल ने स्मृति चिह्न भेंट किया।
सुबह करीब 6.30 पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गुलाब का तेल भेंट कर पीएम मोदी का स्वागत किया। पीएम ने सभी का अभिनंदन किया। सीएम रावत ने हर एक उत्तराखंडवासी की तरफ से पीएम मोदी को धन्यवाद कहा गया। उन्होंने कहा कि यह उत्तराखंड के लिए गौरव का दिन है। योग दिवस की मेजबानी देकर आपने हमें धन्य किया है। संयुक्त राष्ट्र में पीएम मोदी ने जग के कल्याण के लिए योग मंत्र दिया, 193 देशों ने इसे स्वीकार भी किया है। दुनिया को योग का संदेश देकर पीएम मोदी ने भारत को मानव कल्याण से जोड़ा है। मैं विश्वास के साथ कह रहा हूं श्अटल जी ने बनाया था और अब पीएम मोदी जी संवार रहे हैंश्। उसके बाद पीएम मोदी मंच पर पहुंचे। हाथ हिलाकर वहां मौजूद लोगों का अभिवादन किया। इससे लोगों के चेहरे खिल उठे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here