यात्रियों का टिकट कैंसिल कर दूसरे रूट पर उड़ रहा विमान, लोगों ने जताई आशंका, 25 तक हवाई सेवा रद्द

नैनीसैनी हवाई अड्डे पर विमान का इंतजार कर रहे यात्रियों के पास अचानक टिकट कैंसल होने का मैसेज आया। यह मैसेज 120 यात्रियों के पास आया है, जिससे वे खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं। 25 फरवरी तक विमान सेवा रद्द रहने से यात्रियों ने आशंका जताई है।

देहरादून-पिथौरागढ़ हवाई सेवा तीन दिन से बंद हैं, जिसकी वजह से यात्री परेशान हैं। नैनीसैनी हवाई अड्डे पर विमान का इंतजार कर रहे यात्रियों के पास अचानक टिकट कैंसल होने का मैसेज आया। यह मैसेज 120 यात्रियों के पास आया है, जिससे वे खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं। 25 फरवरी तक विमान सेवा रद्द रहने से यात्रियों ने आशंका जताई है कि अधिक मुनाफे के लिए कंपनी ने प्रयागराज रूट पर फ्लाइट संचालित कर दी है।

फ्लाई बिग कंपनी दून-पिथौरागढ़ रूट पर 22 सीटर विमान का संचालन कर रही है। 30 से अधिक यात्री रोजाना आवाजाही करते हैं। तीन दिन से विमान नैनीसैनी एयरपोर्ट नहीं पहुंचा। बुकिंग कराकर इसका इंतजार कर रहे यात्रियों के टिकट रद्द होने का मैसेज भेजकर औपचारिकता निभा दी गई है। कंपनी के पास तीन विमान हैं, जिनमें से एक विमान पिथौरागढ़-दून तो दो विमान अन्य प्रदेशों में संचालित हो रहे हैं।

सूत्रों का कहना है कि बाहरी प्रदेश में संचालित एक विमान में खराबी आई तो कंपनी ने उत्तराखंड के यात्रियों को भुलाकर यहां आने वाले विमान को अन्यत्र भेज दिया। इसके चलते यहां के यात्रियों को सड़क से आवागमन करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।

फ्लाई बिग कंपनी की बुकिंग साइट भी 25 दिन से बंद है। पिछले कई दिनों से इसके ठीक होने के दावे भी हवाई साबित हुए हैं। किसी तरह लोगों ने नैनीसैनी और ज्योलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचकर ऑफलाइन बुकिंग कराई। अब विमान को बाहर भेजकर कंपनी ने लोगों की उम्मीद पर पानी फेर दिया है।

नैनीसैनी एयरपोर्ट के मैनेजर अमर चकमा का कहना है कि फिलहाल विमान सेवा बंद है। इससे यात्रियों की बुकिंग कैंसिल हो रही हैं। इसके अलावा, हम कोई जानकारी नहीं दे सकते। उत्तराखंड सरकार के दायित्वधारी गणेश भंडारी का कहना है कि पिथौरागढ़ आने वाले जहाज को अन्यत्र भेजना गलत है। सीमांत लोगों की सुविधा के लिए इसका संचालन किया गया है। शासन से मामले को लेकर बात की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here