उत्तराखंड में अपनी पार्टी को मजबूती देने के लिए ए आई एम आई एम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने उत्तराखंड का दौरा किया। उत्तराखंड के प्रवेश द्वार नारसन बॉर्डर पर पहुंचने पर असदुद्दीन ओवैसी का AIMIM कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों से जोरदार स्वागत किया। पुलिस प्रशासन द्वारा भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। नारसन बॉर्डर से ओवैसी अपने काफिले के साथ कलियर शरीफ जायेगे और दरगाह पहुंचकर जियारत करेंगे। उत्तराखंड पहुंचने पर ए आई एम आई एम कार्यकर्ताओं में जोश का माहौल देखने को मिला। उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस भाजपा के अलावा अन्य पार्टियां भी चुनाव की तैयारी में जुट गई हैं असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM उत्तराखंड में चुनाव लड़ने के मूड में नजर आ रही है