बेटी बचाओ बेटी पढाओं कार्यक्रम के तहत 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस पर जिला स्तरीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत मांगलिक गीतगायन, बाद्य यन्त्र, पारम्परिक परिधान, फोटोग्राफी, बालिका स्कूलों के बीच नाटक, भाषण आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। राष्ट्रीय बालिका दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने के उदेश्य से बुधवार को जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने सभी संबधित अधिकारियों की बैठक लेते हुए समय से निर्धारित कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिये है। बालिका दिवस पर जिला स्तर के सभी कार्यक्रम डिग्री काॅलेज गोपेश्वर के आॅडिटोरियम में आयोजित किये जायेंगे।

जिलाधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय बालिका पंचायत दिवस का आयेाजन किया जायेगा। जिसमें जिले के प्रत्येक ब्लाक से 12 बालक व बालिकाओं सहित कुल 108 बालक व बालिकाएं प्रतिभाग करेंगी। इनके बीच मांगलिक गीतगायन, वाद्ययन्त्र वादन, परम्परागत परिधान प्रदर्शन, फोटोग्राफी, साहित्य सृजन, भाषण आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी तथा सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले बालक व बालिकाओं के गु्रप को प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने सभी ब्लाकों से बालक/बालिकाओं को लाने ले जाने, भोजन आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश डायट को दिये है। बालिका दिवस पर जिले की सभी बालिका विद्यालयों के बीच नाटक प्रतियोगिता का भी आयोजन होगा, जिसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी को आवश्यक व्यवस्थाऐं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी ने कहा कि विगत शिक्षासत्र में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में टाॅप अंक हासिल करने वाली प्रथम तीन बालिकाओं को भी आकर्षक पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि लोगों को संवेदनशील और जागरूक बनाकर सामुदायिक एकजुटता के साथ कन्या शिशु के प्रति समाज के नजरिए में बदलाव आवश्यक है। उन्होंने कहा कि बेटियों और महिलाओं के हित में बेहतर कार्य करने वाले स्वयं सहायता समूहों, महिला मंगल दलों, महिला ग्रामप्रधान व ब्लाक प्रमुख, आशा, एएनएम, आंगनबाडी कार्यकत्री व सहायिकाओं, महिला अध्यापिकाओं तथा स्कूल मैनेमेंट कमेटी (एसएमसी) को भी राष्ट्रीय बालिका दिवस पर प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा। जिलाधिकारी ने बेटियों के हित में अच्छे कार्य करने वाले एसएचजी, महिला मंगल दल, महिला ग्राम प्रधान व ब्लाक प्रमुख का चयन करने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी तथा आशा, एएनएम, आंगनबाडी कार्यकत्री व सहायिकाओं के चयन करने हेतु सीएमओ व सीडीपीओ को दिये है। वही उत्कृष्ट कार्य करने वाली स्कूल मैनेमेंट कमेटी (एसएमसी) का चयन करने हेतु जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया।

जिलाधिकारी ने बेटी बचाओ बेटी पढाओं के तहत बाल विकास को उपलब्ध बजट की समीक्षा करते हुए जिले की सभी आंगनबाडी केन्द्रों, सीएचसी व पीएचसी केन्द्रों में गुड्डा-गुड्डी बोर्ड, हाइजीन किट भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिये है। स्कूलों में स्वच्छ पेयजल के लिए वाॅटर प्यूरीफायर तथा बालिका विद्यालयों के अलावा अन्य विद्यालयों में भी सैनटरी नैपकिन वैंडिंग मशीन उपलब्ध कराने हेतु प्रस्ताव तैयार करने को कहा।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हसांदत्त पांडे, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 तृप्ति बहुगुणा, जिला शिक्षा अधिकारी आशुतोष भण्डारी, प्रवक्ता डायट भगत सिंह कनवाल, सीडीपीओ सोएब हुसैन सहित सभी संबधित अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here