देहरादून। उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने बैंक खातों और सिम कार्ड सप्लाई करने वाले एक और बड़े हवाला ऑपरेटर को गिरफ्तार कर लिया है। उत्तराखंड एसटीएफ द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, आरोपी को महाबलेश्वर महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि देश के लगभग सभी राज्यों की पुलिस को इस आरोपी की तलाश थी जिसे उत्तराखंड की एसटीएफ टीम ने गिरफ्तार किया है।

उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार आरोपी के गिरोह पर पूरे देशभर 159 मुकदमे एवं 3272 विभिन्न साइबर अपराधों में देश भर में आपराधिक तार है। यह इस मामलें की तीसरी गिरफ़्तारी है। इसके पहले इस मामलें में एसटीएफ ने केरला और कर्नाटक से दो लोगों को गिरफ्तार किया था।

कार्ड का इस्तेमाल किया।

इन अपराधियों पर देश के सभी राज्यों में एवं केंद्र शासित प्रदेशों में 159 मुकदमे एवं 3272 आपराधिक लिंकेज (Criminal Linkages) दर्ज है। उत्तर प्रदेश 19, महाराष्ट्र 02, तेलंगाना 62, दिल्ली 15, बिहार 07 ,तमिलनाडु 14, हरियाणा 08 कर्नाटक का 15 गुजरात 06 आंध्र प्रदेश 03 छत्तीसगढ़ चार उत्तराखण्ड 02 चंडीगढ़ 02 और उत्तराखण्ड राज्य में ही 54 मामलों में इनके नाम शामिल है।