स्थान-सितारगंज ऊधमसिंहनगर।
रिपोर्टर-दीपक भारद्वाज

सितारगंज सिडकुल में कार्य कर रहे हजारो अंसगठित श्रमिको के हको लिए कांग्रेसी नेता व पूर्व विधायक नारायणपाल श्रम विभाग कार्यालय हल्द्वानी में 16 मई(कल) बैठेंगे एक दिवसीय अनशन पर।जिसमे सितारगंज सिडकुल के हजारों श्रमिको को लॉक डॉउन के दौरान फैक्ट्री मालिको द्वारा मजदूरी न देने को लेकर व सरकार द्वारा अब नए संसोधन नियम के तहत 8 घंटे की जगह 12 घंटे मजदूरी करवाने को लेकर विरोध करते हुए श्रमिक कमिश्नर कार्यालय हल्द्वानी में पूर्व विधायक करेंगे सांकेतिक एक दिवसीय अनशन।

कांग्रेसी नेता व पूर्व विधायक नारायणपाल श्रमिक कमिश्नर हल्द्वानी कार्यालय में सितारगंज सिडकुल में फैक्ट्री मालिको द्वारा लॉक डॉउन के दौरान हजारों श्रमिको को मजदूरी न देने व सरकार द्वारा श्रमिको के लिए बने नए अधिनियम के तहत 8 घंटे की जगह 12 घंटे कार्य कराए जाने के विरोध में एक दिवसीय सांकेतिक अनशन करेंगे। उनके द्वारा बताया गया कि सितारगंज सिडकुल की फैक्ट्रियों में हजारों मजदूर कार्य करते है।जिन्हें फैक्ट्री मालिको व ठेकेदारों द्वारा लॉक डॉउन के तहत मजदूरी नही दी गयी है।क्योंकि सरकार द्वारा सभी फैक्ट्री मालिको को लॉक डॉउन के दौरान मजदूरी देने के निर्देश दिए गए थे।लेकिन फैक्ट्री मालिक ठेकेदारों के भाग जाने की बात कर रहे है।लेकिन फ़ैक्ट्री मालिको को ठेकेदारों के रजिस्ट्रेशन करवाने चाहिए थे जिससे ठेकेदार भाग न सके यह सरासर फैक्ट्री मालिको की गलती है। अब फैक्ट्री मालिक मजदूरी दे। वही सरकार द्वारा श्रमिको के बने नए श्रमिक कानून में 8 घंटे की जगह 12 घंटे मजदूरी करने का प्रावधान कर दिया गया है जिसका कांग्रेस पुरजोर विरोध करेगी।इन सब बातों को देखते हुए श्रमिको के हको के लिए कल 16 मई को हल्द्वानी श्रमिक कमिश्नर कार्यालय में एक दिवसीय अनशन मेरे द्वारा किया जायेगा।जिसमे सितारगंज सिडकुल के श्रमिकों के हको की लड़ाई लड़ी जायेगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here