पांचवे दिन भी सुभाई गांव के लोगो का धरना जारी
जोशीमठ तहसील मे सड़क की मांग को लेकर सुभाई और रिंगी गांव के ग्रामीणो का आंदोलन पाचवे दिन भी जारी रहा ग्रामीणो ने अब सरकार और प्रशासन को साफ कर दिया है कि आज तो केवल ग्रामीण आंदोलन कर रहे है पर कुछ दिन के बाद सभी गांव के लोग गाय भैस लेकर तहसील मे विरोध प्रदर्शन करेंगे वही ग्रामीणो ने सरकार पर आरोप लगाया कि आज पांच हो चुके है पर अभी तक कोई भी जनप्रतिनिधि उनकी सड़क की समस्या को सुनने नही पहुँचा है और नही कोई सक्षम अधिकारी हमारी बात सुनने को राजी है इससे पता चलता है कि सरकार विकास के नाम पर कितनी संवेदनशील है वही आंदोलनकारियो ने मांग ऊठाई कि भविष्य बद्री जहा नारायण का दिव्य स्वरुप प्रकट हो रहा है वहा पर तीर्थाटन की आपार संभावना है वही पर 17 साल से सड़क नही बनना कितना बड़ा दुर्भाग्य की बात है ग्रामीणो ने साफ कर दिया कि सड़क का कार्य शुरु होने पर ही आंदोलन खत्म किया जायेगा