स्थापना दिवस को लेकर गणेश गोदियाल ने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी राज्य स्थापना दिवस का श्रेय ले रही है लेकिन राज्य स्थापना दिवस केवल भाजपा ही नहीं बल्कि यहां के राज्य आंदोलनकारी, महिला, पुरुष, और कांग्रेस पार्टी भी पूरे प्रदेश में बड़े धूमधाम से मना रही है उन्होंने कहा कि राज्य स्थापना का श्रेय कांग्रेस ने आज तक कभी नहीं लिया और ना कभी लेगी गैरसैंण राजधानी को लेकर उन्होंने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि आज अगर गैर सेंड पहाड़ की राजधानी नहीं है तो उसका श्रेय बीजेपी को जाता है जबकि कांग्रेस सरकार ने कभी नहीं चाहा कि गैरसैंण राजधानी ना बने जोशीमठ पहुंचे गोदियाल ने ये बात एक प्रेस वार्ता कहीं
बीजेपी ही भी नहीं सब मना रहे राज्य स्थापना दिवस गोदियाल
EDITOR PICKS
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई...
Web Editor - 0
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई की तैयारी, ये बड़ा सवाल भी उठादयमंती रावत को भवन एवं अन्य सन्निर्माण...