जोशीमठ राजकीय इंटर कॉलेज के एनसीसी छात्रों ने आज पूरे नगर में झंडा दिवस के अवसर पर लोगों को साफ सफाई के प्रति जागरूक किया इंटर कॉलेज के एनसीसी छात्रों ने तपोवन टैक्सी स्टैंड से लेकर मुख्य चौराहा से मारवाड़ी चौक, तहसील स्टैंड आदि जगहों पर सफाई अभियान चलाया और लोगों को सफाई के प्रति जागरूक भी किया । एनसीसी के छात्र साफ सफाई और अन्य गतिविधियों में हर वर्ष अपना सहयोग देते हैं साफ-सफाई को महत्वपूर्ण विषय मानकर छात्र प्रत्येक लोगों को सफाई के लिए प्रेरित करते हैं इसके अलावा अनेक सामाजिक क्षेत्रों में भी एनसीसी के छात्र अपना बहुमूल्य योगदान बराबर देते रहते हैं एनसीसी के अध्यापक उमेश चंद्र सती ने बताया कि झंडा दिवस के अवसर हेड क्वार्टर से सभी लोगों को निर्देशित हुआ था कि वह अपने अपने विद्यालय के आसपास के नगर ,गांव आदि जगहों पर साफ सफाई के साथ-साथ अन्य गतिविधि कर झंडा दिवस को मनाए। इसलिए जोशीमठ के छात्रों ने भी इस पूरे नगर क्षेत्र में आज सफाई अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया
झंडा दिवस के अवसर पर एनसीसी के छात्रों ने निकाली रैली
- Advertisement -
EDITOR PICKS
यात्रा और पर्यटन बना महिला समूहों की आर्थिकी का आधार
Web Editor - 0
यात्रा और पर्यटन बना महिला समूहों की आर्थिकी का आधार110 'यात्रा आउटलेट्स' के जरिए इस वित्तीय वर्ष में अक्टूबर तक ₹91.75 लाख की बिक्री...