ग्राम तेफना नंदप्रयाग से दिनांक 22 अगस्त को वाहन संख्या यूके 11 टीए 5174 ऑल्टो 800 से ग्राम कोसा मलारी के लिए चले केदार सिंह रावत व उनकी पत्नी श्रीमती बेलमती देवी जिनका वाहन जुम्मा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिस सम्बन्ध में थाना जोशीमठ में गुमशुदगी पंजीकृत किया गया। मंगलवार को गुमशुदा बेलमति पत्नी केदार सिंह रावत के शव लाता के पास धोली गंगा नदी से बरामद कर लिया गया हैं मौके पर पंचायत नामा की कार्यवाही कर शव को सीएचसी जोशीमठ पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है और गुमशुदा केदार सिंह रावत की तलाश जारी है।
EDITOR PICKS
छह साल के बच्चे को ही मिलेगा कक्षा एक में दाखिला।
Web Editor - 0
देहरादून: राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) लागू होने के बाद अब निजी और सरकारी स्कूलों में कक्षा एक में प्रवेश के लिए बच्चे की उम्र छह...