( उधम सिंह नगर) :- उत्तराखण्ड के हिमालय में  नंदा देवी  पर्वत को फतह करने पहुंचे सात विदेशी पर्यताकों समेत एक भारतीय गाइड लापता हो गए हैं । पर्वतारोहियों का दूसरा दल तय समय में मुनस्यारी बेस कैम्प पहुँच गया है । प्रशासन और रैस्क्यू टीमें लापता अमेरिकी, ब्रिटिश और ऑस्ट्रेलियनों के साथ भारतीय लाइजनर की तलाश में जुट गया है ।

जनाकारी के अनुसार अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम और ऑस्ट्रेलिया के पर्वतारोहियों का 12 सदस्यीय एक दल उत्तराखण्ड के कठिन नंदा देवी पर्वत ईस्ट को फतह करने 13 मई को निकला था । नंदा देवी पर्वत समुद्र सतह से 7434 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है । दल के सदस्यों को एक जून को पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी पहुंचना था । पर्वतारोहियों का एक दल शुक्रवार शाम अपने तय समय में मुनस्यारी पहुंच गया । अमेरिकी, ब्रिटिश और ऑस्ट्रेलियन पर्वतारोहियों के साथ एक भारतीय लाइजनर गाइड भी है । इन आठों पर्वतारोहियों का अभी तक कोई अता पता नहीं लग सका है । पर्वतारोही दल का नेतृत्व दिल्ली की हिमालयन रन एंड ट्रैक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी संभाल रही है ।
प्रशासन ने एक लिस्ट जारी कर आठों लापता लोगों के नाम और राष्ट्र का ब्यौरा दिया है ।
(1) मार्टिन मौरीन, लीडर, यू.के.
(2) जॉन मैक लेरिन, यू.के.
(3) रुपर्ट विवेल, यू.के.
(4) रिचर्ड पेन, यू.के.
(5) रूथ मैक कैंसि, ऑस्ट्रेलिया
(6) एंथोनी सुदेकुम, यू.एस.ए.
(7) रोनेलड बीमल, यू.एस.ए. &
(8) चेतन पाण्डे, भारतीय, लाइजन ऑफिसर ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here