जोशीमठ। जोशीमठ के करछो गांव से जोशीमठ आ रहा मैक्स वाहन गांव के पास ही सड़क के नीचे खाई मे जा गिरा बताया जा रहा कि वाहन मे 8 लोग सवाल थे जिनमें से एक महिला और दो अन्य व्यक्ति गंभीर घायल हो गये वहीं इस घटना मंे सबसे बड़ी लापरवाही यह हुई कि दुर्घटना के बाद 1 घंटे तक फोन करने के बाद भी एम्बुलेंस मौके पर नही पहुँची उसके बाद ग्रामीणों ने निजि वाहन से घायलों को अस्पताल पहुँचा गांव के लोगांे ने आरोप लगाया कि 108 को फोन किया तो बताया गया कि 108 खराब है और उसमे तेल भी नहीं है पुलिस को सूचित करने पर पुलिस ने भी मौके पर पहुंचने से पहले यह पता किया कि करछो राजस्व क्षेत्र में है या पुलिस क्षेत्र मे ग्रामीणांे ने आरोप लगाया कि पुलिस कीड़ा जड़ी को पकड़ने के लिए राजस्व क्षेत्र मे तो आ रही है पर जब कोई घटना घट रही है तो मौके पर राहत बचाव कार्य करने के बजाय यह पूछा जा रहा है कि जहा दुर्घटनास्थ किसका क्षेत्र है करछो मे हुई दुर्घटना ने एक बार फिर से पुलिस और प्रशासन के राहत बचाव कार्य पर सवाल खड़े कर दिए है।
करछो में मैक्स गिरी तीन घायल कईं सवाल खड़े
EDITOR PICKS
प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल में बड़ा फर्जीवाड़ा…जाली मेडिकल सर्टिफिकेट हुए...
Web Editor - 0
प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल में बड़ा फर्जीवाड़ा…जाली मेडिकल सर्टिफिकेट हुए जारी, ऐसे हुआ खुलासामामले का खुलासा तब हुआ जब एक मरीज का प्रमाण...