जनपद चमोली में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के एक दिन में सबसे ज्याद 63 मामले सामने आए। जिसमें गैरसैंण से 8, कर्णप्रयाग से 21, नारायणबगड से 8, चमोली से 7, गौचर से 3, घाट से 6, गोपेश्वर से 6, पोखरी से 2 तथा थराली से 2 व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आई। जिले में अब तक 678 लोग कोविड वायरस से संक्रमित हुए है। हालांकि इनमें से 413 लोग स्वस्थ्य हो चुके है।
चमोली में देखिए कहां कितने मिले कोरोना पॉजिटिव
EDITOR PICKS
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई...
Web Editor - 0
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई की तैयारी, ये बड़ा सवाल भी उठादयमंती रावत को भवन एवं अन्य सन्निर्माण...