जोशीमठ।सीमांत क्षेत्र नीति में इन दिनों रोड़ चौडीकरण का कार्य चल रहा है जिसमें बाम्पा-गमशाली के बीच मशीनें से सड़क के मलवे को सीधे जगलो में फेंका जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है वहाँ पर किसी भी प्रकार का डम्पिंग जोन ना बनाकर मलबे को सड़क से नीचे फेंका जा रहा है जिससे हरे भरे पेड़ों को नुकसान तो हो रहा है साथ ही बाम्पा गाँव के ग्रामीणों की जमीनें भी मलबे की चपेट में आ गयी है।
मलारी से नीति घाटी के वी च सड़क चौड़ीकरण चल रहा है। बम्पा गांव के निवासी मनोज पाल का कहना है यहां कार्य करने वाली कम्पनी मलवे को जंगलो में फेंक रही है जिससे हरे भरे प्रभावित हो रहे साथ ही साथ ही जहा मलबे को डाला जा रहा है वह डंपिग जॉन नही है। इससे स्थानीय लोग की कास्तकारी भूमी भी प्रभविता हो रही है।