देहरादून/रुड़की:

कलियर के धनोरी में नीले पुल के पास हरिद्वार से जल लेकर आ रहा एक कावड़ यात्री कावड़ समेत गंग नहर में कूद गया यह देख मौके पर हड़कंप मच गया। उसके साथ चल रहा उसका साथी भी उसे बचाने के चक्कर में गंगनहर में डूब गया। घटना को लेकर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस के गोताखोरों ने घंटों तक इनकी तलाश की लेकिन कोई पता नहीं चल पाया।
शुक्रवार की रात दो कावड़ यात्री कावड़ लेकर रुड़की की तरफ आ रहे थे। दोनों कावड़ यात्री दोस्त थे। जैसे ही दोनों कावड़ यात्री कलियर के धनोरी में नीले पुल के पास पहुंचे तो अचानक ही इनमें से एक कावड़ यात्री ने कावड़ समेत गंग नहर में छलांग लगा दी। उसे गंग नहर में कुदते देख साथी हक्का-बक्का रह गया। साथी के गंगनहर में कूदने पर दूसरे कावड़ यात्री ने शोर मचा दिया । जिसके बाद आसपास के कांवड़ यात्री भी मौके पर पहुंच गए। इसी दौरान साथी को बचाने के चक्कर में दूसरा कावड़ यात्री ने भी गंगनहर में छलांग लगा दी। दूसरा कांवड़ यात्री भी गंगनहर में डूब कर लापता हो गया। सूचना मिलते ही कलियर थाना प्रभारी जहांगीर अली पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे । जल पुलिस के गोताखोरो ने दोनों खबर यात्रियों को बचाने के लिए घंटों तक गंगनहर खंगाली लेकिन कोई पता नहीं चल पाया एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि गंगनहर में कूदने वाले कावंड़ यात्रियों के बारे में अभी पुलिस के पास कोई जानकारी नहीं है। दोनों कावड़ यात्री कहां के थे। उनके नाम और पते की जानकारी जुटाई जा रही है। साथ ही कांवड़ यात्री गंग नहर में कूदने की वजह भी पता नहीं चल पाई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here