कारगिल विजय दिवस जोशीमठ में आईटीबीपी की प्रथम वाहिनी सुनील ने आज कारगिल विजय दिवस के आखिरी दिन अनेक कार्यक्रम आयोजित हुए 20 जुलाई से 27 जुलाई तक आईटीबीपी ने पूरे देश में कारगिल विजय दिवस के अवसर शहीदों को श्रद्धांजलि दी और अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जिसमें स्कूली बच्चों ने भी भाग लिया आईटीबीपी ने रन फॉर मार्टियस, सांस्कृतिक कार्यक्रम, भाषण प्रतियोगिता , निबंध, चित्र कला प्रतियोगिता, युद्ध में प्रयोग होने वाले हथियारों की प्रदर्शनी लगा कर बच्चों को देश के प्रति अपने कर्तव्य का पालन करने के लिए प्रेरित किया इस अवसर पर डिप्टी कमांडेंट अरुण कुमार ने बताया कि हमारे देश के जवानों ने कारगिल युद्ध में पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया था और हमने इस युद्ध को जिता था, इस अवसर पर केन्द्रीय विद्यालय के बच्चों ने देश भक्ति के गीत गा कर सभी को भाव विभोर कर दिया कार्यक्रम में सहयोग करने वाले सभी लोगों को आईटीबीपी के द्वितीय कमान अरुण कुमार ने सम्मानित किया
इस दौरान अरुण कुमार रोताड द्वितीय कमान, शेखर गुसाईं डिप्टी कमांडेंट,देश राज डिप्टी कमांडेंट,आशीष सहायक सैनानी,शेर सिंह बुटोला सहायक सैलानी, केन्द्रीय विद्यालय के प्रधानाचार्य मयक शर्मा आदि मौजूद रहे