अपर रिम खिम में आईटीबीपी जवान की मौत आईटीबीपी की सीमान्त चौकी रिमखिम मे तैनात हेड कांस्टेबल ललित कुमार निवासी मध्य प्रदेश , की हृदय गति रुकने से अचानक मौत हो गई 1st बटालियन सुनील जोशीमठ तैनात जवान इन दिनों भारत चीन सीमा पर तैनात था जिस की अचानक तबीयत खराब होने के बाद, हृदय गति रुक जाने के कारण मृत्यु हो गयी है।आज प्रातः उसके शव को हैली द्वारा आर्मी हेलीपेड जोशीमठ लाया गया और शव को उनके पैतृक आवास भेजा गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here