भू वैकुंठ श्री बदरीनाथ धाम में बीते वर्ष और इस वर्ष जमकर बर्फबारी का दौर जारी है बीते वर्ष दिसंबर माह में हुई बर्फबारी का सिलसिला अभी भी जारी है दोपहर बाद हर दिन बद्री पूरी में रुक-रुक कर बर्फबारी हो रही है लगातार बर्फबारी से बद्रीनाथ धाम में कड़ाके की ठंड पड़ रही है मौसम बिगड़ते ही बद्रीनाथ धाम में आधा फीट तक बर्फ जम रही है बर्फबारी के चलते पूरी बद्री पूरी बर्फ की सफेद चादर से ढक चुकी है मंगलवार और बुधवार को बद्रीनाथ धाम में रुक रुक कर बर्फबारी होती रही जिस से बद्रीनाथ धाम में सड़क मार्ग पर बर्फ हटाने का काम भी प्रभावित हो रहा है यहां बीआरओ और एनएच कंपनी के द्वारा बर्फ साफ करने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है लेकिन बदलते मौसम से सभी कार्य प्रभावित हो रहे हैं भगवान बद्रीविशाल के कपाट 30 अप्रैल को सुबह ग्रीष्म काल के लिए खोल दिए जाएंगे लेकिन उससे पहले लगातार बदरी पूरी में बर्फबारी का दौर जारी है
बद्रीनाथ धाम मै दोपहर बाद हुई बर्फ बारी
EDITOR PICKS
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई...
Web Editor - 0
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई की तैयारी, ये बड़ा सवाल भी उठादयमंती रावत को भवन एवं अन्य सन्निर्माण...