चमोली विगत दिनों में हुई भारी बारिश से छतिग्रस्त एक दीवार को प्रांतीय खंड लोनिवि गोपेश्वर के द्वारा स्वंत्रता दिवस के अवसर पर श्रमदान करके स्वयं बनाने का निर्णय लिया गया। ध्वजारोहण के पश्चात उपस्थित सभी लोनिवि परिवार के सदस्यों ने श्रमदान करके उक्त दीवार का निर्माण किया।
छतिग्रस्त दीवार को लोनिवि गोपेश्वर के द्वारा श्रमदान करने का निर्णय लिया
EDITOR PICKS
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई...
Web Editor - 0
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई की तैयारी, ये बड़ा सवाल भी उठादयमंती रावत को भवन एवं अन्य सन्निर्माण...