*अवैध रूप से शराब की तस्करी में लिप्त अभियुक्तो के विरुद्ध दून पुलिस की कार्यवाही जारी।*
*शराब तस्करी में लिप्त 02 अभियुक्तों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार ।*
*अभियुक्तों के कब्जे से कुल 23 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब हुई बरामद*
*आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत अवैध शराब तस्करी की रोकथाम हेतु एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर सम्पूर्ण जनपद में चलाया जा रहा है सघन चैकिंग अभियान*
*थाना रायवाला*
लोक सभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध शराब तस्करी में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु कड़े निर्देश निर्गत किये गये हैं। जिसके क्रम में थाना रायवाला कपुलिस तथा एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा रायवाला क्षेत्र से मुखबिर की सूचना पर नये रेलवे अण्डरपास रायवाला के पास से 02 अभियुक्तगणो को वाहन संख्या: यू0के0-08-सीए-4093 टाटा ऐस छोटा हाथी मे 23 पेटी अग्रेजी शराब को अवैध रुप से परिवहन करते हुये गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना रायवाला पर मु0अ0स0- 81/2024 धारा 60/72 आबकारी एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता:-*
1- राजीव कुमार पुत्र दर्शनलाल नि0 एस- 2 विष्णुगार्डन, थाना कनखल हरिद्वार, उम्र 37 वर्ष
2- राजकुमार वादवा पुत्र स्व0 रामलाल बादवा नि0 म0नं0 – 6 कृष्णा नगर, थाना कनखल, हरिद्वार उम्र 52 वर्ष
*बरामदगी विवरण:-*
(1) 23 पेटी *( कुल 1104 पव्वे अंग्रेजी शराब मैक डाॅवल्स नं0 1 व्हिस्की )*
(2) वाहन छोटा हाथी यू0के0-08-सीए-4093 टाटा ऐस रंग क्रीम कलर
*पुलिस टीम*
1- अ0उ0नि0 विरेन्द्र प्रसाद काला
2- कानि0 मनोज बिष्ट
3- कानि0 पंकज रावत
4- कानि0 सोनी, (एसओजी देहात)
5- कानि0 मनोज,(एसओजी देहात)