ऋषिकेश। ढालवाला पुलिस चैकी पहुंची एक महिला ने अपने प्रेमी पर मारपीट-गाली गलौच करने का आरोप लगाते हुए एक शिकायत दी, जिसके बाद चैकी में शुरू हुआ फिल्मी ड्रामे का अंत महिला ने कुंवारे प्रेमी युवक से शादी कर समाप्त किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना मुनि की रेती क्षेत्रान्तर्गत ढालवाला पुलिस चैकी क्षेत्र में लीव इन रिलेशनशिप के तौर पर प्रेमी के साथ किराए पर रह रही वर्षा पुत्री आनंद प्रकाश निवासी बनखंडी ने आरोप लगाया कि उसका प्रेमी सोनू पाल उर्फ राजेश पुत्र रामकुमार उसके साथ लगातार मारपीट व गाली गलौच करता रहता है, और उसे पत्नी मानने से इंकार कर रहा है, वही महिला ने युवक पर लगभग 8 महीने तक शारीरिक शोषण किये जाने का आरोप भी लगाया, ढालवाला चैकी प्रभारी ने महिला के प्रेमी को चैकी बुलाकर कर पूछताछ की, तो मामले का खुलासा हुआ कि महिला पहले से ही शादीशुदा है, और दो बच्चों की माँ भी है और अपने परिवार को छोड़कर प्रेमी के साथ घर बसाना चाहती है जबकि युवक शादी से मना करता रहा, जिसके चलते चैकी में लगभग दो घंटे से ज्यादा समय तक चले हाई प्रोफाइल ड्रामे के दौरान युवती उक्त युवक से शादी की जिद पर ही अड़ी रही, इसी बीच महिला का पति भी पुलिस चैकी आ पहुँचा, और अपनी पत्नी व उक्त युवक को काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन महिला अपने प्रेमी से ही शादी पर अड़ी रही, आखिरकार महिला के पूर्व पति ने अपनी पत्नी व उसके प्रेमी के साथ भद्रकाली मंदिर ढालवाला में दोनों की शादी करा दी।