अध्यक्ष गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट की देखरेख में मुख्य ग्रंथी सरदार मिलाप सिंह व सरदार कुलवंत सिंह द्वारा जानकारी दी गई कि 10 अक्टूबर को हेमकुंड साहिब के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे इससे पहले आज सुबह 06:00 बजे से गुरुवाणी, 10:30 बजे सुखमणि पाठ, 11:30 बजे सबद कीर्तन, 12:30 बजे श्री हेमकुंड साहिब में अंतिम अरदास पढ़ी जाएगी, इसके पश्चात विधि- विधान के साथ गुरु ग्रंथ साहिब को पंच प्यारों की अगुवाई में शतखण्ड में विराजमान कर दिया जाएगा और समय 13:30 बजे श्री हेमकुंड साहिब व श्री लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे इस अवसर पर लगभग (1500-2000) श्रद्धालुओं के उपस्थित रहने की संभावना है। गौरतलब है कि हेमकुंड साहिब की यात्रा इस वर्ष 1 जून से शुरू हुई थी भारी बर्फबारी के बाद यात्रा को शुरू किया गया था शुरुआत में भारी बर्फबारी के चलते रास्ते काफी खतरनाक थे लेकिन प्रशासन और गुरुद्वारा कमेटी गोविंदघाट हेमकुंड साहिब घांघरिया के द्वारा सारी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद कर दी गई थी जिसके बाद इस वर्ष की यात्रा में लगभग दो लाख के आसपास तीर्थयात्री हेमकुंड साहिब में माथा टेक चुके थे
आज बंद होंगे हेमकुंड साहिब के कपाट
- Advertisement -
EDITOR PICKS
जल जीवन मिशन के अंतर्गत होने वाले सभी कार्यों का विशेष...
Web Editor - 0
मुख्यमंत्री ने की जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक।
ख़राब गुणवत्ता के मामलों को लेकर मुख्यमंत्री ने दिखाए सख्त तेवर।
पौड़ी जिले की...