हल्द्वानी:

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत अपने ही अलग ही अंदाज के लिए जाने जाते हैं। कभी जलेबी चलते नजर आते हैं तो कभी चाय बनाते हुए तो कभी जगह जगह बैठकर उपवास करते नजर आते हैं ऐसे में हरीश रावत एक बार फिर सुर्खियों में है जहां लाल कुआं हल्द्वानी के बीच बन रहे हाईवे पर अकेले ही धरने पर बैठ कर अपना विरोध जताया। हरीश रावत चंपावत से चुनाव प्रचार करने के बाद हल्द्वानी पहुंचे जहां देर रात को सर्किट हाउस में रुके हुए थे जिसके बाद हरीश रावत जब हरिद्वार के लिए रवाना हो गए । बताया जा रहा है कि उनका काफिला लाल कुआं विधानसभा क्षेत्र पहुंचा जहां हाईवे से गुजर रहे थे इस दौरान हाइवे में जगह-जगह पड़े गड्ढे पर हरीश रावत ने नाराजगी जताते हुए अपनी गाड़ी से उतारकर हाईवे पर ही अकेले धरने पर बैठ गए जहां कुछ देर बैठने के बाद हरीश रावत आगे हरिद्वार के लिए रवाना हो गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here