Home राज्य समाचार उत्तराखण्ड मिलिट्री पुलिस स्टेशन को हैकर ने हैक करने का प्रयास किया गया

मिलिट्री पुलिस स्टेशन को हैकर ने हैक करने का प्रयास किया गया

25
0

थाना क्लेमनटाउन क्षेत्र के अंतर्गत मिलिट्री पुलिस स्टेशन को हैकर ने हैक करने का प्रयास किया गया है।हैकर ने एपीके फाइल ओर पाक का नाम जोड़ते हुए कुछ संदिग्ध मैसेज भेजे गए है।इस मामले में सेना की ओर से साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई ओर शिकायत के आधार पर साइबर थाना ने जीरो एफआईआर दर्ज करते हुए क्लेमनटाउन थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है।इस मामले की जांच पटेलनगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक को दी गई है।

बता दे कि मुजम्मिल अहमद डिवीजन प्रोवोस्ट यूनिट क्लेमनटाउन ने शिकायत दर्ज कराई है कि मिलिट्री पुलिस स्टेशन(एमपीसीआर)को 04 ओर 05 मई को संदिग्ध मैसेज मिले,इन मैसेज में यूनिट की सुरक्षा से संबंधित जानकारी हासिल करने की कोशिश की गई है।दोनो दिन अलग-अलग नंबरों मैसेज आए।पहले दिन पाक-भारत का नाम जोड़ते हुए कुछ अधूरा संदेश ओर एपीके फाइल भेजी गई।दूसरे दिन नई एसओपी और पॉलिसी मई 2025 के नाम से एपीके फाइल भेजी गई।हालांकि फाइल को डाउनलोड नहीं किया गया।अगर डाउनलोड कर फाइल इंस्टॉल की गई होती तो स्टेशन का सैन्य सिस्टम हैक हो सकता था।सेना ने इसे साइबर हमले का प्रयास मनाते हुए पुलिस को सूचना दी है।

एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने बताया है कि सेना की ओर से मिली शिकायत के आधार साइबर थाने से मिली रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात के खिलाफ आईटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।साथ ही इस मामले की जांच पटेलनगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक को दी गई है।पुलिस द्वारा उन मोबाइल नंबरों की जांच की जा रही है,जिनका उपयोग मैसेज भेजने के लिए किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here