स्थान सितारगंज
रिपोर्टर दीपक भारद्वाज
आई डी एस एल इंस्टिट्यूट सोशल डबलामेंट किच्छा उधमसिंहनगर ,प्रयोजक टाटा मोटर्स के लिए पन्तनगर सहयोग से आईसीडीएस यह कैम्प जनरल कैम्प कुपोषित व अतिकुपोषित बच्चो के लिए 8 परियोजनाओ को चलाया जा रहा है आई एस डी इंस्टीटूयूट सोशल डेबल लफ मेंट किच्छा साथ साथ हर गांव गांव ए एन सी कैंप भी चलाया जा रहा है
आई एस डी एल प्रोजैक्टडायरेक्टर भी मंटी बिंदु वासिनी तथा डॉक्टर सुनैना वाला फामें रिंट अनुराग बा हेल्थ कोटू नेटर रागिनी के द्वारा तथा नई प्रधान अमती चरणजीत कौर ए डब्ल्यू डब्ल्यू के द्वारा यह कैंप चलाया गया है
कैम्प में डॉ सुनैना बाला ने बताया कि लगातार को पोषित बच्चों की संख्या बढ़ती जा रही है इसको लेकर बाल विकास परियोजना द्वारा इस तरह अभियान चलाया गया महा के अंतर्गत केंद्रों पर सरकार द्वारा आधा दर्जन से अधिक जे कुपोषण भगाने की कवायद शुरू कर दी गई है